उत्तराखंड के चार पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार

0
527
weather alert in state
Weather
देहरादून। उत्तराखंड मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वैसे तो आसमान साफ रहेगा, लेकिन आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे। पर्वती क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल सोमवार सुबह से राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में चटख धूप खिली हुई है। देहरादून का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की वर्षा की संभावना है। राज्य के अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री जबकि पंतनगर का 37 डिग्री, मुक्तेश्वर का 22.4 डिग्री, नई टिहरी 26.4 डिग्री पंतनगर का अधिकतम तापमान 30.4 रिकॉर्ड किया गया। अगले दो-तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने के आसार हैं।