काउटिंग से पहले हुई देहरादून पुलिस की ब्रीफिंग

0
492
SSP Dehradun Briefing

देहरादून में 11 अप्रैल को खत्म हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई यानि गुरुवार सुबह 7 बजे से मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में होनी है। इस मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए डीएम देहरादून एस0ए0 मुरगेशन, निवेदिता कुकरेती कुमार, एसएसपी देहरादून की अध्यक्षता में बुधवार को मतगणना स्थल महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल की ब्रींफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया की मतगणना के समय सभी को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी पड़ेगी।

  • ड्यूटी में नियुक्त किया गया सभी बल समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले।
  • मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना करने दे।
  • मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति दी जाए और मतगणना हॉल में पार्टियों की ओर से नियुक्त गए पार्टी एजेंटों को किसी भी दशा में ब्रीफ़केस, ज्वलनशील सामग्री, माचिस, शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति न दी जाए।
  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष एवं मतगणना परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को भी नहीं है तथा मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है, इसलिए ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी तथा मतगणना कक्ष व परिसर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अपने साथ मोबाइल किसी भी दशा में नहीं ले जाएंगे।
  • ड्यूटी के दौरान अपना आचरण निष्पक्ष रखे तथा अनावश्यक किसी भी विवाद से बचे। मतगणना स्थल के चारो ओर 100 मीटर के घेरे को पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, इस परिधि के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाने की अनुमति ना दी जाए।
  • प्रत्येक विधानसभा वार अधिकृत एजेंटो के लिए अलग- अलग रंग के कार्ड बने है, इसलिए मतगणना कक्ष के बाहर लगे पुलिस कर्मी अधिकृत व्यक्ति को ही मतगणना कक्ष में प्रवेश करने देंगे।

मतगणना स्थल की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर, श्वेता चौबे तथा स्पोर्ट्स कालेज रायपुर के आसपास की यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रकाश चंद को नियुक्त किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल रायपुर स्टेडियम को 02 भागों में विभाजित किया गया है। इनर कॉर्डन तथा आउटर कॉर्डन। इनर कॉर्डन की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर तथा आउटर कॉर्डन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी श्री प्रमेन्द्र डोभाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त आउटर कॉर्डन में सुरक्षा की दृष्टि से 03 बेरियर स्थापित किए गए हैं। मतगणना स्थल के बाहर पार्टी एजेंटो, मीडिया कर्मियों तथा मतगणना में नियुक्त कर्मियों तथा अधिकारियो के लिए अलग- अलग 03 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से तीन मोबाइल पार्टियां (पैदल) तीनों बैरियरों के मध्य सचल नियुक्त रहेंगी, साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी, देहरादून को प्रत्येक मतगणना हाल में 01-01 फायर कर्मचारियों को मय फायर उपकरणों के नियुक्त करनें तथा मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व सभी मतगणना स्थलों की बी.डी.एस टीम द्वारा एन्टी सबोटाज चैकिंग करवाने हेतु निरीक्षक एल.आई.यू को निर्देशित किया गया। इस ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल, पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।