पीएम मोदी के नेतृत्व और विकासवादी नीतियों पर जनता ने लगाई मुहर : मुख्यमंत्री

0
503
देहरादून। लोकसभा चुनाव में राज्य की पांचों सीटों पर बढ़त से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर खुशी साफतौर पर झलकी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज फिर लोकतंत्र की जीत हुई है। जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व और विकासवादी नीतियों पर मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों ने भारी बहुमत से विश्वास जताया है। केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में ऐसे कार्य किए जो आजादी के बाद से अब तक नहीं हुए थे। उत्तराखंड को उन्होंने विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को तोहफा दिया है।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के रुझानों में प्रधानमंत्री मोदी की लहर साफ दिख रही है। पांचों सीटों पर रुझानों में भगवा लहर छाने से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश में सभी जगह भाजपाइयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। देहरादून में भाजपाई एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है।
कई जगह लोग नतीजे देखने के लिए टीवी के आगे चिपके रहे। रुझानों में भाजपा की बढ़त देख लोगों ने बीजेपी जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। शुरुआती रुझानों में कुछ देर तक कांग्रेस हरिद्वार सीट से आगे चल रही थी लेकिन अब रुझानों में भाजपा भारी मतों से आगे है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और खूब झूूमे।