वॉलमार्ट के सीईओ बने सुरेश कुमार

0
1464
Suresh Kumar Appointed as new CEO of walmart
Walmart
नई दिल्ली। बहुउद्देशीय खुदरा क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने सुरेश कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया है। वॉलमार्ट ने बुधवार को अधिकारिक बयान जारी यह घोषणा की है।
कंपनी के प्रेसीडेंट डॉग मैकमिलन बताया कि सुरेश कुमार को 25 साल का टेक्नॉलोजी का अनुभव है। जहां गूगल, मआइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन और आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों में काम किया है। मैकमिलन ने कहा कि, आज तकनीकि हमें अपने ग्राहकों के पास पहुंचा रही है। जो कि पहले ऐसा संभव नहीं था। ऐसे में इन अवसरों का हमें पूरा फायदा उठाना होगा।
उन्होंने कहा कि, सुरेश को टेक्नॉलोजी और रिटेल की बेहतर समझ है। उन्हें एड्वर्टाइजिंग और मशीनों के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है। उनका ट्रैक रिकार्ड बेहतर हैं। जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि सुरेश कुमार आईआईटी मद्रास से स्नातक हैं। साथ ही वो गूगल में भी काम कर चुके हैं। सुरेश सीधा कंपनी के प्रेसीडेंट डॉग मैकमिलन को रिपोर्ट करेंगे। वॉलमार्ट ने ऐसे समय में सुरेश कुमार की नियुक्ति की है, जब कंपनी अपने ग्राहकों औस सहयोगियों में बदलाव कर रहा है।