घाटों पर जल पुलिस तैनात करने की मांग की

0
570
हरिद्वार, श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि गंगा घाटों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त जल पुलिस की तैनाती की जाए। हरकी पैड़ी के अलावा अन्य गंगा घाटों पर भी स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त जल पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करनी चाहिए।
सोमवार को सोमवती अमावस्या के चलते हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर यात्री स्नान करते हैं। ऐसे में कई बार अचानक गंगा में बहने की घटनाएं भी हो जाती हैं। जल पुलिस यदि गंगा घाटों पर मौके पर रहे तो डूबते श्रद्धालु को बचाया जा सकता है। प्रेमनगर घाट, गोविंद घाट, बिरला घाट, विष्णु घाट, सुभाष घाट, रोड़ी बेलवाला घाट आदि पर जल पुलिस की तैनाती अवश्य होनी चाहिए। सोमवती अमावस्या के लिए देश भर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गंगा घाटों पर स्नान कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा घाटों पर लोहे की रेलिंग, चेन आदि लगायी जाएं, क्योंकि बहुत से घाटों पर रेलिंग गायब हैं। इसके चलते गंगा में बहते हुए व्यक्ति की सुरक्षा नहीं हो सकती हैं।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि, “नगर निगम एवं शासन प्रशासन को स्नान के मद्देनजर गंगा घाटों पर विशेष स्नान यात्रियों की सुविधाओं के लिए करना चाहिए। अन्य संस्थाओं से भी अपील करते हुए कहा कि हरिद्वार के सौन्दर्यकरण में सभी को सहयोग करना चाहिए।”