सुमन नगर को चालंग से जोड़ने वाले पुल का जोशी ने किया शिलान्यास

0
506
Mussoorie MLA Laid foundation for bridge
Ganesh Joshi
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बुधवार को राजपुर के सुमन नगर को चालंग, खारसी एवं अन्य स्थानों से जोड़ने वाले तीस मीटर स्पान के पुल का शिलान्यास किया। विधायक जोशी ने बताया कि पिछले वर्ष भारी बारिश के कारण इस स्थान पर बना पुल धराशायी हो गया था। इसके बाद सुमन नगर एवं चालंग, खारसी के स्थानीय लोगों का सम्पर्क राजपुर क्षेत्र से टूट गया और दैनिक रोजमर्रे की वस्तुएं को लाने के लिए भी करीब पॉच किलोमीटर घुमकर जाना पड़ रहा था। उन्होनें बताया कि क्षेत्रवासियों की मांग पर लोक निर्माण विभाग को आगणन बनाये जाने को निर्देशित किया था।
विधायक जोशी ने बताया कि बारिश से पहल ही इस पुल का निर्माण पूर्ण कर लिया जाऐगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे कार्य की गुणवत्ता उत्तम हो। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, लोनिवि के ईई जगमोहन चौहान, एई तरुण कपिल, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, समीर पुण्डीर, अनुज कौशल, रोशनबाला थापा, अजीत सिंह, पार्षद संजय नौटियाल, अजय राणा, मंजीत रावत, प्रमोद रावत आदि उपस्थित रहे।