अक्षय की फिल्म विकी कौशल को मिली

0
679

मुंबई। साउथ में सुपर हिट रही तमिल फिल्म वीरम को लेकर अब तक चर्चा थी कि इसके हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार होंगे। इस फिल्म के रीमेक राइटस साजिद नडियाडवाला की कंपनी ने खरीदे हैं। रीमेक को लेकर टाइटल और निर्देशक तक के नाम सामने आ गए थे। खबर थी कि ये फिल्म लैंड आफ लुंगी नाम से बनेगी और इसका निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे, जो इन दिनों साजिद नडियाडवाला की कंपनी की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 का निर्देशन कर रहे हैं। वीरम के रीमेक को लेकर अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की जगह अब इस फिल्म में विकी कौशल को कास्ट किया जा रहा है और फिल्म इस साल अक्तूबर तक सेट पर चली जाएगी। अक्षय को इस फिल्म से हटाने का कारण उनकी व्यस्तता बताई जा रही है। लक्ष्मी बांब, मिशन मंगलयान और सूर्यवंशी में अक्षय कुमार अगले साल तक के लिए बुक हो चुके हैं। उरी के बाद विकी कौशल को भी लगातार फिल्में मिल रही हैं। वे करण जौहर के निर्देशन में शुरु होने जा रही तख्त के अलावा शुजित सरकार की शहीद उधम सिंह और महेश नाथानी की फिल्म सारे जहां से अच्छा में काम कर रहे हैं। भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने जा रही इस फिल्म के लिए पहले आमिर खान और फिर शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था। शाहरुख खान ने जीरो की असफलता के बाद इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया था।