दूसरे दिन भारत की कमाई 31 करोड़

0
500
Poster of Bharat

मुंबई, रिलीज के पहले दिन 42.30 करोड़ का रिकार्डतोड़ कारोबार करने वाली सलमान खान की फिल्म भारत ने बाक्स आफिस पर दूसरे दिन का रिकार्डतोड़ कारोबार करने वाली सलमान खान की फिल्म भारत ने बाक्स आफिस पर दूसरे दिन 31 करोड़ का कारोबार किया। दो दिनों में फिल्म की कमाई 73.30 करोड़ हो गई।

दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में लगभग दस करोड़ की गिरावट को फिल्मी कारोबार के जानकार बहुत अहम नहीं मान रहे हैं। जानकारों के अनुसार, ईद की छुट्टी के बाद दूसरा दिन कामकाजी था, इसलिए इतना ड्राप होना ही था। माना जा रहा है कि दूसरे दिन वे लोग फिल्म देखने पंहुचे, जो पहले दिन टिकटों की मारामारी से बचना चाहते थे। हालांकि पहले दिन ही भारत को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

सलमान खान के फैंस का दिल तो भारत ने जीत लिया, लेकिन जो लोग सलमान के फैन नहीं हैं, उनको फिल्म बहुत पसंद नहीं आई। रिलीज के पहले दिन भारत की कमाई ने सलमान खान की फिल्मों की पहले दिन की कमाई का नया रिकार्ड बनाया। इस बंपर ओपनिंग को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा और फिल्म सौ करोड़ के क्लब में पंहुचेगी। दूसरे दिन के कलेक्शन के बाद ये स्पष्ट हो गया कि ये फिल्म तीसरे दिन, यानी शुक्रवार के कलेक्शन के साथ ही सौ करोड़ के क्लब में पंहुचेगी।

टाइगर जिंदा है और सुलतान भी रिलीज के तीसरे दिन ही सौ करोड़ की कमाई वाले क्लब में पंहुची थी। पहले वीकंड को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि पांच दिनों के इस वीकंड के बाद फिल्म का कारोबार 180 करोड़ के आसपास होगा।