दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई

0
548
हरिद्वार, पुलिस के कई बार कहने के बावजूद भी रूड़की के मंडी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने में कोई उत्सुकता नहीं दिखा रहे है। ऐसे में पुलिस अब मंडी व्यापारियों को रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रही है।
एसपी देहात नवनीत सिंह ने बताया कि, “पुलिस ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से अपील की थी कि वो अपनी दुकानों और कॉलोनियों के बाहर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। ताकि उनके आसपास के इलाके में कोई संदिग्ध घूमता है तो उस नजर रखी जा सकती है। इसके अलावा उस इलाके में कोई घटना घटती है तो वो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकती है। इससे आरोपी को आसानी से पकड़ा जा सकता है। अगर जल्द ही व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाते तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।”
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने नवीन मंडी में 50 हजार रुपये की लूट की वारदात को अजाम दिया था। हालांकि इस दौरान एक बदमाश तो भागने में कामयाब हो गया था, जबकि दूसरे को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब फरार आरोपित की पहचान करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी चाही तो पता चला की मंडी की किसी भी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा ही नहीं लगा है। ऐसे में एसपी देहात ने व्यापारियों को फटकार लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा था। ताकि भविष्य में कभी इस तरह की घटना हो तो बदमाशों की पहचान की जा सके।
एसपी देहात के कहने के बाजवूद भी अभी तक किसी भी व्यापारी ने अपनी दुकान या गोदाम के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया है। ऐसे में पुलिस अब इन व्यापारियों को रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रही है। इसके बाद भी यदि व्यापारी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाते है तो उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।