बिग बॉस 13 के घरवाले

0
597

मुंबई,  टेलीविजन के सबसे विवादित और चर्चित रहे शो बिग बॉस के नए सीजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस गेम शो के 13वें सीजन के लिए संभावित प्रतियोगियों के नाम भी सामने आने शुरु हो गए हैं।

इन प्रतियोगियों में हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी तथा फैशन की फील्ड से भी नाम चर्चा में हैं। अभी तक जो नाम सुनने में आ रहे हैं, उनमें राजपाल यादव का नाम है, जो हाल ही में एक चेक बाउंस हो जाने के केस में जेल में सजा काटकर लौटे हैं। सलमान खान के साथ फिल्म वीर में लांच हुईं जरीन खान का नाम है, जिनको उस वक्त कैट्रीना कैफ की हमशक्ल माना गया था। हिंदी फिल्मों से इस बार राजपाल यादव और जरीन खान के अलावा चंकी पांडे का नाम चर्चा में है। हाल ही में करण जौहर की कंपनी की फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर 2 से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को लांच किया गया है और चंकी पांडे फिल्म हाउसफुल 4 सहित कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।

सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म लवरात्रि से फिल्मों में कदम रखने वाली अफगानी अभिनेत्री वरीना हुसैन, सुभाष घई की फिल्म परदेस की खोज महिमा चौधरी और जन्नत में इमरान हाश्मी की हीरोइन रहीं सोनल चौहान के नाम भी संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट में बताए जाते हैं। टे

लीविजन से इस बार राकेश वशिष्ठ और देवोलीना भट्टाचार्ट बिग बास के घर में जा सकते हैं। कंगना की फिल्म मणिकर्णिका से फिल्मी परदे पर आने वाली छोटे परदे की बहू (पवित्र रिश्ता) अंकिता लोखंडे, सीआईडी के दया यानी दयानंद शेट्टी और टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला भी इस बार घर में जा सकते हैं।

फैशन की दुनिया से इस बार मशहूर डिजाइनर रीतू बैरी, माडलिंग से हिमांशु कोहली, राहुल खंडेलवाल, एमटीवी से जुड़ी रहीं मेघना मलिक, राजनीति से हाल ही में फिर से संसद का चुनाव जीतने वाले चिराग पासवान और इन चुनावों में दिल्ली से पराजित हुए मशहूर बाक्सर विजयेंद्र सिंह के अलावा मिठुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह, बंगाली एक्टर जीत, पार्न फिल्मों के इंटनेशनल स्टार डैनी डी, विवादों में घिरी रहीं मीहिका शर्मा और भोजपुरी से गायक राहुल यादव का नाम संभावित प्रतियोगियों की लिस्ट में है।

बिग बॉस 13 इस बार 29 सितंबर से शुरु होगा। होस्ट सलमान खान ही होंगे और संभावना है कि इस बार लोनावला की जगह बिग बास का सेट मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में तैयार किया जाएगा।