चोटिल धवन ने ट्वीट कर दिखाया जज्बा, लिखा- ‘हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं’

0
667

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हार नहीं मानी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्रेरक शायरी पोस्ट करते हुए अपने जज्बे को जाहिर किया।

गब्बर के नाम मशहूर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर बुधवार को मशहूर शायर डॉ राहत इंदौरी की शायरी पोस्ट की। धवन ने ट्वीट किया, ‘कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं। कभी धुएं की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं। ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।’ धवन ने ट्वीट कर यह जाहिर कर दिया कि अपने जज्बे के दम पर वह जल्द ही अपने चोट से उबरकर वर्ल्ड कप टीम से जुड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिखर धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है कि अगले एक सप्ताह तक शिखर धवन टीम के साथ चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक थोड़े समय में उनकी चोट ठीक हो सकती है, हालांकि जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, वह अगले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल उनके कवर के तौर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया है।