डबल रोल में जाह्नवी कपूर

0
881

मुंबई। करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म धड़क से लांच हुई श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है। रुहीआफजा नाम की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की जोड़ी राजकुमार राव के साथ होगी और कामेडियन वरुण शर्मा भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी कर रही है। हार्दिक मेहता की बतौर निर्देशक पहली फिल्म कामयाब है, जिसमें संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल की प्रमुख भूमिकाएं हैं। ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है। पता चला है कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म में डबल रोल कर रही हैं, जिनमें से एक किरदार का नाम रुही और दूसरी का आफज़ा है। इस फिल्म के अलावा वे फाइटर प्लेन पायलेट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में काम कर रही हैं। इस साल के अंत में शुरु होने जा रही करण जौहर की फिल्म तख्त की मल्टी स्टारकास्ट का भी जाह्नवी हिस्सा हैं। करण जौहर के निर्देशन में शुरु होने जा रही इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में जाह्नवी कपूर के अलावा अनिल कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल और भूमि पेडणेकर हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनुज