मई 2019 में नौकरी भर्ती में 11 प्रतिशत की वृद्धि

0
579
Representative Image
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए अच्छी खबर है।नौकरी डॉट कॉम के मई 2019 का नौकरी जॉब स्पीक सूचकांक में गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मई 2019 में जॉब स्पीक सूचकांक 2,346 पर रहा। यह मई 2018 में 2,106 पर था।
रिपोर्ट के मुताबिक जिन क्षेत्रों में भर्तियों में मजबूत रुख देखा गया उनमें बीपीओ (11 प्रतिशत), शिक्षा (11 प्रतिशत), आईटी – हार्डवेयर (11 प्रतिशत), निर्माण एवं इंजीनियरिंग (एक प्रतिशत) और एफएमसीजी (चार प्रतिशत) शामिल हैं।
इसके विपरीत सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के बैंक और निजी क्षेत्र के बैंकिंग,वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसई) क्षेत्र स्थिर रहा। वाहन एवं संबद्ध क्षेत्र तथा फार्मा उद्योग में भर्ती गतिविधियों 16 प्रतिशत और छह प्रतिशत की गिरावट रही।
शून्य से तीन साल के अनुभव वाली शुरुआती स्तर की भर्ती मांग में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सभी महानगर में कुशल उम्मीदारों की मांग में तेजी आई। बेंगलुरू , हैदराबाद और पुणे में भर्ती गतिविधि में क्रमश : 20 प्रतिशत , 19 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।