नल से आ रहे गंदे पानी को लेकर प्रर्दशन

0
1736

देहरादून,  नलों से गंदा पानी आने से आक्रोशित हाथीबड़कला, न्यूकैंट रोड व ओल्ड सर्वे रोड के निवासियों ने जल संस्थान कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। निवासियों ने इस मामले को लेकर जलकल अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल संस्थान ने गंदे पानी की समस्या का निराकरण नही किया तो वे विभाग में तालाबंदी कर अपना विरोध जताएगें। इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

हाथीबड़कला कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश प्रधान व पंडित महिमा नंद नौटियाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय में एकत्रित हुए। नलों से आने वाले गंदे पानी के लिए अपना आक्रोश व्यक्त करने लगे।
समिति के अध्यक्ष प्रधान ने कहा कि, “इन दिनों हाथीबड़कला, न्यूकैंट रोड सहित ओल्ड सर्वे रोड, दिलाराम चौक पर पानी की समस्या बनी हुई है। इतना ही नहीं जब भी जल संस्थान पानी दे रहा है, उसमें सीवर लाइन का पानी मिला हुआ आ रहा है, जिससे दुर्गंध आ रही है। पहले भी इस मामले में जल संस्थान के संबधित अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। गंदा पानी पीने से लोगों में संक्रामक रोग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसकी सुध नहीं ली जा रही है।” 
पंडित महिमा नन्द नौटियाल ने कहा कि, “यदि एक सप्ताह के भीतर नगर निगम ने लोगों की समस्या को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे विभाग में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे।”