सिख तीर्थ यात्री की हृदय गति रूकने से मौत

0
575
पौड़ी
File Photo
गोपेश्वर। हेमकुंड साहिब यात्रा पर आये एक  सिख तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत गई है। बुधवार को अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा रहे 60 वर्ष के  सिख तीर्थ यात्री बराडा अंबाला निवासी कुलवीर सिंह अटलाकोटी ग्लेशियर के समीप छाती में तेज दर्द होने के बाद वहीं गिर गया और मौके पर दम तोड दिया।
 गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि तीर्थयात्री के शव को कंडी के सहारे देर शाम गोविंदघाट लाया गया है। गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।