मौसम विभाग की चेतावनी, जिलाधिकारी ने दिए मुस्तैद रहने के निर्देश

0
557
पौड़ी,  मौसम विभाग केन्द्र देहरादून ने 23 व 24 जून को उत्तराखंड के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में आईआरएस सिस्टम को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरतने, किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा से सम्बन्धित घटना की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दैवीय आपदा परिचालन केंद्र को अवगत कराये जाने को कहा है। जनपद/तहसील स्तपर आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई व एडीबी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में अवरूद्ध मोटर मार्गों को तत्काल यातायात के लिए खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। समस्त चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाईअलर्ट एवं क्रियाशील अवस्था में रहेंगे।