कबीर सिंह केे बाक्स आफिस पर तीन दिन

0
528

मुंबई, इस शुक्रवार को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने पहले तीन दिनों में सत्तर करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके बाक्स आफिस पर अपना जलवा दिखा दिया है।

शुक्रवार को रिलीज वाले दिन 20.21 करोड़ का धमाकेदार कारोबार करने के बाद इस फिल्म ने अगले दिन, यानी शनिवार को 22.71 करोड़ का कारोबार किया और रविवार को इस फिल्म के कारोबार में जबरदस्त उछाल आया, जब इसका कलेक्शन 27.91 करोड़ तक पंहुच गया। इस तरह से पहले वीकंड में कबीर सिंह की कमाई 70.83 करोड़ तक पंहुच गया। कमाई के इन आंकड़ों के साथ पहले वीकंड में कमाई क मामले में ये फिल्म इस साल की फिल्मों में नंबर तीन पर पंहुच गई है।

तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी की इस हिंदी रीमेक के पहले वीकंड के कारोबार को देखते हुए फिल्मी कारोबार के जानकारों का पहले सप्ताह के कारोबार को लेकर अनुमान है कि ये फिल्म पहले सप्ताह में सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। जानकारों की राय में, सबसे अहम देखने वाली बात ये होगी कि सोमवार को फिल्म का बाक्स आफिस पर क्या रहेगा।

जानकारों के अनुसार, सोमवार को यदि फिल्म का कारोबार दस करोड़ तक रहा, तो फिल्म को सौ करोड़ के क्लब में जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी