लापता बच्चा नही मिलने से गुस्साए परिजन

0
655

उधमसिंह नगर, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी से बीते 5 दिन पूर्व भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता मासूम की बरामदगी न होने से गुस्साए ग्रामीणों का गुस्सा आज पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा और ग्रामीणों ने मासूम की सकुशल बरामदगी को लेकर जसपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में कुंडा थाने का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने मासूम की सकुशल बरामदगी का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।

दरअसल कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी नेगी में रहने वाले धर्मेंद्र मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। धर्मेंद्र का 8 वर्षीय बेटा आयुष बीते 24 जून की शाम 3:30 बजे से लापता है। आयुष तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का है, और इंग्लिश मीडियम में कक्षा फर्स्ट का छात्र है। आयुष के परिजनों के मुताबिक बीते 24 जून की शाम को आयुष बच्चों के साथ खेलने के लिए घर से निकला लेकिन शाम तक भी वह अपने घर नहीं पहुंचा जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने आयुष के गढ़ीनेगी की चौकी के पास देखे जाने की बात कही। आयुष के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

आज 5 दिन बाद भी आयुष के सकुशल बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने कुंडा थाने का घेराव किया। सूचना मिलने पर जसपुर विधायक आदेश चौहान भी थाने पहुंच गए और पुलिस प्रशासन से मासूम आयुष की सकुशल बरामदगी की मांग की इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यदि 3 दिन के भीतर आयुष के सकुशल बरामद की पुलिस नहीं करती है तो मजबूरन विपक्ष का होने के नाते सड़क पर उतरना पड़ेगा।