पलटन बाजार में बनेगा 476 मीटर पैदल मार्ग, वाहन वर्जित

0
812

देहरादून,  स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर के पलटन बाजार में 476 मीटर पैदल मार्ग का विकास किया जाएगा। स्मार्ट सिटी की ओर से डीपीआर तैयार की जा चुकी है और विकास के लिए 13.82 करोड़ का बजट रखा गया है। पैदल मार्ग सभी सुविधाओं से लैस होगा। खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाओं के लिए यह योजना लाभकारी होंगी। दुपहिया और चार पहिया वाहनों की एंट्री पर सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रोक लगायी जाएगी। पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी ने दी।

गोल्फ कार्ट की दी जाएगी सुविधा
पैदल चलने में असमर्थ बुजुर्ग, विकलांग, गर्भवती महिलाओं के लिए इलेक्ट्राॅनिक गोल्फ काेर्ट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसका चार्ज बहुत ही कम रखा जाएगा, जिससे हर कोई उसका लाभ ले सके।

बाजार का होगा फसाड
पर्यटकों को लुभाने और बाजार की सुंदरता को बढ़ना के लिए फसाड डेवलपमेंट गाइडलाइन के अंतर्गत दुकानों के बोर्ड, बिल्डिंग के रंग एक जैसे किए जाएंगे। इससे बाजार देखने में अलग लगेंगे।

बिजली और टेलीफोन वायर होंगे अंडरग्राउंड
पलटन बाजार में खंभों पर लटक रहे बिजली और टेलीफोन लाइनों को सड़क के नीचे मल्टी यूटीलिटी डक्ट बनाकर उसमें शिफ्ट किया जाएगा, जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा न हो। दरअसल, बाजार में पहले कई बार शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है।

पेयजल की सुविधा
बाजार में पानी की सुविधा नहीं है। ग्राहक जब सामान खरीदने के लिए आते हैं, तो वे घर से ही पानी की बोतल साथ लाने को मजबूर होते हैं। अन्यथा बाजार से पानी खरीदना पड़ता है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आम पब्लिक के लिए वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे। जिससे की पब्लिक को महंगा पानी खरीदकर न पीना पड़े।

ड्रैनेज सिस्टम की व्यवस्था लागू
दून शहर में वॉटर ड्रेनेज की समस्या आम है। बाजार को फसाड और पैदल मार्ग बनाने से पहले ड्रेनेज की व्यवस्था लागू की जाएगी। जिससे बरसात में परेशानियों का सामना न करना पड़े। बरसात खत्म होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। देहरादून स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी का कहना है कि पलटन बाजार में 476 मीटर पैदल मार्ग का विकास किया जाएगा। बाजार में सभी तरह की सुविधाएं देने पर ज्यादा से ज्यादा से फोकस किया जा रहा है। कहा कि इसकी डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही इसे धरातल पर लाया जाएगा।

 प्लान एक नजर में
– 476 मीटर होगा पैदल मार्ग का विकास।
– सुबह 7 से रात 10 बजे तक वाहनों का होगा प्रवेश वर्जित।
– बुजुर्ग, विकलांग, गर्भवती के लिए गोल्फ कार्ट की दी जाएगी सुविधा।
– बिजली और टेलीफोन के तार होंगे अंडर ग्राउंड।
– बाजार का किया जाएगा फसाड डेवलपमेंट।
– पेयजल, ड्रेनेज की व्यवस्था होगी लागू।