हरिद्वार, श्रावण मास के कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अभी से कमर कस ली है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने भी पुलिस को कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में किसी तरह की कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मेले में यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित कई प्रदेशों के लाखों कावड़ियों हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए आते हैं और अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं।
16 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास के कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सीओ और थानाध्यक्ष कनखल ने बैरागी कैंप क्षेत्र का जायजा लेकर वहां पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने की दिशा निर्देश दिए।
पूरे कांवड़ मेले में कावड़ियों का सबसे ज्यादा दबाव कनखल क्षेत्र में रहता है।कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में तमाम कावड़ियों की सर्वाधिक पार्किंग और बाजार लगने की व्यवस्था की जाती है। यही कारण है कि बाहर से आने वाले अधिकतर वाहन इसी इलाके में पार्क कराए जाते हैं। इसी के चलते सबसे ज्यादा जोर यहां की व्यवस्थाएं करने में रहता है।
कावड़ियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन विशेष व्यवस्थाएं करता है। इन व्यवस्थाओं में सर्वाधिक जरूरी बाहर से आने वाले लाखों वाहनों की पार्किंग होती है जिसको लेकर हमेशा से बैरागी कैंप में व्यवस्था की जाती है। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने अभी से व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है। पुलिस की कोशिश है कि बाहर से आने वाले कांवड़ियों उनके वाहनों को खड़े होने में कहीं कोई दिक्कत ना आए इसके लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर की जा रही है।
थानाध्यक्ष कनखल हरिओम चौहान का कहना है कि, “एसएसपी के दिशा निर्देशन में कावड़ की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं और कावड़ियों के लिए तमाम व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही हैं।”