वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने देहरादून के स्कूलों में शुरु किया रीसाइकलिंग अभियान

0
603

देहरादून को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए काम कर रही संस्था, वेस्ट वारियर्स ने आज से देहरादून के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में रीसाइक्लिंग ड्राइव (पुनर्चक्रण ड्राइव) अभियान की शुरुआत की और इसके साथ ही #कौन बनेगा रीसायकल किंग की अनूठी मुहिम चलायी। इसका उद्देश्य हैं की लोगो को कचरे के प्रति जागरूक किया जाये और साथ ही उत्पन्न होने वाले कचरे को स्रोत पर ही विभाजित किया जाये।

यह पहल और सबकी भागीदारी हमारे शहर को कूड़े की समस्या से मुक्त करने में मदद करेगी क्यूंकि सूखे कूड़े का नब्बे प्रतिशत भाग पुनः चक्रित होता है, जिसको लैंडफिल में जाने से बचाया और प्लास्टिक बैग्स और पैकेट्स पी.डब्लू. डी. द्वारा सड़के बनाने के उपयोग में लाया जा रहा है। हमारी छोटी सी समझदारी और साझेदारी दोनों ही हमारे पर्यावरण को कचरे के दुष प्रभाओं से बचा सकती हैं।

इस मुहिम में ग्रीन गुरुकुल कार्यक्रम से जुड़े विद्यालयों -श्री गुरु राम राय स्कूल की सात शाखायों-(पटेलनगर, राजा रोड, इ.सी रोड, रेस कोर्स, बॉम्बे बाग, बिंदाल और तालाब) जी आर डी अकाडेमी, समर वैली, वंडरलैंड अकादमी और अन्य स्कूलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ।

वेस्ट वॉरियर्स संस्था से अनामिका पाल ने बताया की “आज इस मुहीम को श्री गुरु राम राय स्कूल,पटेलनगर से शुरू किया, विद्यार्थियों ने गर्मियों की छुट्टियों में अपना सारा सूखा कूड़ा (प्लास्टिक वैस्ट) अलग कर, इस मुहीम में हिस्सा लिया।और उनका मानना हैं की अगर हम अपने शहर और देश का स्वच्छ और सुन्दर बनाना चाहते हो तो, सबसे पहले स्कूलों में कचरा प्रबंधन की शिक्षा अनिवार्य करनी होगी”।

2012 से वेस्ट वॉरियर्स संस्था लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने में जुटी हैं। वेस्ट वारियर्स संस्था द्वारा 30 स्कूलों में कचरा प्रथिकरण और कचरा प्रबंधन पर महत्व देते हुए , ग्रीन गुरुकुल कार्यक्रम लागु किया हैं।