बारिश बनी मुसीबत, पिथौरागढ़ में पांच मकान क्षतिग्रस्त

0
805
पिथौरागढ़,  उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बारिश अब मुसीबत बनने लगी है। पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील के अंतर्गत सिरतोला गांव में शनिवार रात हुई तेज बारिश के चलते पांच मकान ढह गए, जिसमें एक गाय और बकरी दब गई। इसके अलावा जगह-जगह सड़क टूटने यातायात प्रभावित है।
बताया गया है कि प्रभावित परिवार ने गांव के दूसरे लोगों के यहां शरण लिया है। सूचना मिलने पर तहसील धारचूला और बंगापानी सहित राजस्व टीम, एसडीआरएफ, आपदा टीम और पुलिस प्रभावित गांव लिए रवाना हुई है। टीम स्थलीय मुआयना कर नुकसान का जायजा लेगी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार प्रभावित परिवारों में मोहन सिंह पुत्र उदय सिंह, कुंदन सिंह पुत्र राम सिंह, केदार सिंह पुत्र खीम सिंह, पुष्कर सिंह पुत्र खीम सिंह और केसर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी सिरतोला तहसील बंदपानी पिथौरागढ़ शामिल हैं। इसके अलावा बारिश और भूस्खलन से जिले में कुल 17 मोटर मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि, “15 जुलाई तक उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर नैनीताल, चंपावत उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौडी, देहरादून और हरिद्वार जनपदों में अति वर्षा की संभावना है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।”