बदरीनाथ हाईवे पर यातायात बहाल

0
431
Representational Image
गोपेश्वर, पहाड़ी से मलबा आने के कारण लंगासू के पास अवरूद्ध बदरीनाथ हाइवे को भारी मशक्कत के बाद चार बजकर 10 मिनट के आसपास खोल दिया गया। इसके साथ ही यहां फंसे यात्रियों व स्थानीय सवारियों ने राहत की सांस ली।
सोमवार को अपराह्न के समय अचानक लंगासू के पास बदरीनाथ हाइवे पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण अवरूद्ध हो गया था। इससे बदरीनाथ आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय सवारी गाड़ियां भी यहां फंस गई थी। बाद में एनएच की मशीन व मजदूरों के आने के बाद भारी मशक्कत के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाइवे को सांय चार बजे के आसपास खोल दिया गया है। अब बदरीनाथ की यात्रा समेत स्थानीय वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।