सड़क दुर्घटना रोकने के लिए बन रही ‘हेलमेट’ जल्द दिखेगी देशभर में

0
515
बेगूसराय, बेतहाशा बढ़ रहे सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए प्रेरित करने को लेकर बेगूसराय में लघु फिल्म ‘हेलमेट’ की शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही बिहार समेत पूरे देश में यह लोगों के मोबाइल और पर्दे पर दिखने लगेगी। जनहित के लिये श्रीराम जानकी फिल्म्स द्वारा निर्मित हेलमेट की शूटिंग बेगूसराय में कई जगहों पर की गई है।
फिल्म में मार्मिक तरीके से बाइक चलाते हुए हेलमेट के प्रयोग को कहा गया है। मुख्य कलाकार के रूप में हासिम खान एवं कोमल झा हैं। अतिथि कलाकार के हीरा पोद्दार एव शुभम तथा बाल कलाकार के रूप में वैष्णवी सिंह ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है।
फिल्म के निर्देशक सागर सिन्हा हैं जबकि तकनीशियन के रूप में अमित मिश्रा, सनोज स्नेही, राजू निराला, सन्नी सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा। जागरूकता अभियान के लिए श्रीराम जानकी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बना कर निर्माता विष्णु पाठक, रजनीकांत पाठक और भूमिपाल राय ने संयुक्त रूप से एक सफल कोशिश की है।
फिल्म बनाने में लगे जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने बताया कि सड़क हादसा को कम करना ही हमारा उद्देश्य है। सड़क हादसे में मौत के आंकड़े डरावने हैं। युवा पीढ़ी को संयमित होकर वाहन चलाना पड़ेगा। बाइक चलाने से पहले हेलमेट पहनना खुद की सुरक्षा के लिये बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को यातायात नियम से जागरूक करने से है।
उन्होंने बताया कि सड़क हादसा गंभीर चुनौती बनते जा रही है, हर चार मिनट में एक शख्य की जान सड़क हादसे में जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्य पेश किये हैं कि भारत में हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं। यह आंकड़ा किसी भी महामारी और युद्ध से ज्यादा है। सड़क दुर्घटना में मरने वालों में सबसे ज्यादा मौत 15-35 आयुवर्ग के युवाओं की होती है। दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से श्रीराम जानकी फिल्म्स हेलमेट बना रही है।