अब नए नंबर और रुट से देहरादून से कोटा जाएगी नंदा देवी एक्सप्रेस

0
540

दून से नई दिल्ली तक चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 25 अगस्त से कोटा तक चलेगी। इसके लिए ट्रेन का नंबर भी बदल जाएगा। साथ ही यह ट्रेन नई दिल्ली नहीं जाएगी। नए रूट के अनुसार ट्रेन गाजियाबाद के बाद ह. निजामुद्दीन होते हुए कोटा को जाएगी। ट्रेन का नंबर 12206 से बदलकर 12402 हो जाएगा। दून और कोटा के बीच रोजाना इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

उत्तर रेलवे की ओर से नंदा देवी एक्सप्रेस (दून-कोटा) समेत कई अन्य ट्रेनों के गाड़ी नंबर में परिवर्तन करने की जानकारी जारी की गई है। रेलवे द्वारा नंदा देवी (दून-नई दिल्ली) को दून-कोटा के नये रूट पर चलाने का फैसला किया है। दरअसल, यह ट्रेन दून व अन्य शहरों से कोटा जाने वाले युवाओं व अन्य लोगों के लिए खासी लाभदायक साबित होगी, क्योंकि अभी तक दून से कोटा के लिए कोच्चीवेली एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन है। जिसका संचालन सप्ताह में केवल सोमवार को ही होता है।

यह होगा समय 

25 अगस्त से दून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस

दून से रात 10:55 बजे रवाना होगी, जबकि वर्तमान में नंदा देवी (दून-नई दिल्ली) का समय रात 11:30 बजे का है। यह ट्रेन सुबह 10:40 बजे कोटा पहुंचेगी। वहीं, कोटा से यह ट्रेन शाम 5:55 बजे चलेगी, जो सुबह 5:40 बजे दून पहुंचेगी।

यह होगा संशोधित रूट 

देहरादून-हरिद्वार-रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ-गाजियाबाद-ह.निजामुद्दीन-मथुरा-भरतपुर-गंगापुर सिटी-सवाई माधोपुर-कोटा।