दृष्टिबाधित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलेंगे

0
944
देहरादून, राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान के खिलाड़ी विदेश जाकर वहां की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसके लिए कोच सहित चार दृष्टि बाधित फुटबाल खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
संस्थान के प्रवक्ता योगेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि विद्यालय के प्रतिभागी आगामी 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक थाइलैंड के पट्टायाशहर में आयोजित होने वाली ब्लाइंड फुटबॉल एषियाई चैंपियनशिप के लिए चुने गए हैं।
इसके लिए 26 अगस्त से केरल के कोची शहर में जिसमें देश भर के 30 दृष्टि बाधितार्थ खिलाड़ी भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस टूर के लिए नरेश सिंह नयाल सहायक कोच और गोल गाइड के पद पर नामांकित हुए हैं।इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन ने उनको मेल से सूचित किया। इससे आदर्श विद्यालय में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी उप-प्रधानाचार्य ने उन्हें बधाई दी और भारतीय टीम में आने के लिए मेहनत करने को कहा। चयनित खिलाड़ियों में सोवेंद्र, शिवम सिंह नेगी, पकंज राणा एवं गम्भीर सिंह शामिल हैं।