पेट्रोल के दाम घटे, डीजल यथावत

0
460
Petrol Diesel Prices
File Photo
नई दिल्ली, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दामों में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की है, जबकि डीजल के दाम यथावत रहे। क्रूड ऑयल की कीमतें कंट्रोल में रहने की वजह से पेट्रोल के दामों में लगातार दूसरे दिन कटौती हुई है।
आईओसीएल के मुताबिक आज दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल छह पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ, जबकि कोलकाता में दो पैसे और चेन्नई में सात पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 73.29  रुपये, कोलकाता में 75.83 रुपये, मुंबई में 78.90 रुपये और चेन्नई में 76.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
डीजल की कीमत स्थिर
आईओसीएल के मुताबिक दिल्ली में डीजल 66.18 रुपये, कोलकता में 68.29 रुपये, मुंबई में 69.36 रुपये और चेन्नई में 69.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन  पेट्रोल और डीजल के दामों में छह पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।