वीवो ने  लॉन्‍च किया नया मोबाबाइल वाई 90, कीमत 6,990 रुपए 

0
631

मुंबई वीवो मोबाइल कंपनी ने स्मार्टफोन Y90 को लॉन्‍च किया।  यह इसकी मौजूदा वाई-सीरीज पोर्टफोलियो में उन्‍नत खूबियों के साथ सबसे किफायती संकलन है।

इस स्‍मार्टफोन की कीमत 6,990 रुपए है। शनिवार से सभी ऑफलाइन पार्टनर स्‍टोर्स व प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर के वैरिएंट्स में उपलब्‍ध होगा।

Y90 में 4030 एमएएच बैटरी दी गई है जिसका संयोजन वीवो के एक्‍सक्‍लूसिव स्‍मार्ट पावर मैनेजमेंट सिस्‍टम से किया गया है, जोकि लंबे समय तक स्‍मार्टफोन को चलाने में सक्षम बनाता है। इस स्‍मार्टफोन में 15.8cm (6.22) हैलो फुलव्‍य डिस्‍प्‍ले है और स्‍क्रीन-टु-बॉडी रेशियो 88.6 प्रतिशत है। Y90 में वीवो की मौजूदा फेस एक्‍सेस टेक्‍नोलॉजी का समावेश किया गया है, जिससे स्‍मार्टफोन को अनलॉक करना एवं उसे एक्‍सेस करना बेहद आसान एवं सुरक्षित हो गया है। वीवो इंडिया के डायरेक्‍टर-ब्रांड स्‍ट्रैटेजी निपुण मार्या,के मुताबिक  हमारी वाई-सीरीज पोर्टफोलियो में नवीनतम संकलन इसी दिशा में एक उल्‍लेखनीय कदम है।

Y90 हमारे ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करता है, जोकि हमेशा ऐसी डिवाइस की तलाश में रहते हैं। वह  किफायती होने के साथ ही बड़ी बैटरी और बड़े डिस्‍प्‍ले वाला हो। Y90  के केंद्र में है 12 एनएम डिजाइन के साथ इसका एमटी6761हीलियो ए 22 क्‍वाड-कोर प्रोसेसर, जोकि 2.0 गीगाहर्ट्ज तक की क्‍लॉक स्‍पीड हासिल करता है। इससे प्रोसेसिंग स्‍पीड तेज होती है और सुचारू व रिस्‍पांसिव अनुभव के लिए पावर की भी कम खपत होती है।

इस डिवाइस में डिस्‍प्‍ले के टॉप पर 5 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी शूटर है और पीछे की ओर 8-मेगापिक्‍सल का सेंसर दिया गया है। यह अपने कैमरा के लिए एआइ फोटो एल्‍गोरिदम भी अपनाता है ताकि अपने आप फेशियल एनहैंसमेंट प्रदान किए जा सकें। इससे ब्‍यूटिफिकेशन डिटेल्‍स हाथ से एडजस्‍ट करने की परेशानी से मुक्ति मिलती है और यह हर बार परफेक्‍ट शॉट देता है। Y90  में 2जीबी की रैम और 16जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह उपभोक्‍ताओं को अधिक फोटोज और फाइल्‍स स्‍टोर करने की आजादी देता है।