टिहरी हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच : प्रीतम सिंह

0
446
कांग्रेस
देहरादून, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टिहरी गढ़वाल के कंगसाली के निकट हुए  हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से स्कूली वाहन दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साथ ही सरकार से मृतक परिजनों को उचित मुआवजा देने और घायलों के समुचित उपचार के बेहतर व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग की।
प्रीतम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से कई मासूम माैत के मुंह में समा गए। उनके माता-पिता के लिए यह असहनीय दुःख है। हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं।
प्रीतम सिह ने कहा कि ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को पहाड़ी मार्गों के लिए अभिशाप हैं। पहाड़ों में होने वाले ऐसे हादसों को रोकने के उपाय होने चाहिए। उन्होंने मृतक नौनिहालों की आत्म शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।