मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में अलर्ट जारी 

0
465
गोपेश्वर,  मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली,  नैनीताल, चम्पावत एवं देहरादून जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान के भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी अधिकारियों सहित पुलिस थाना, चैकी प्रभारियों, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, राजस्व उप निरीक्षकों, क्यूआरटी टीमों को चैकन्ना रहने, क्षेत्र में हो रही वर्षा तथा किसी भी तरह घटना की सूचना कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनएच, लोनिवि, एडीबी, पीएमजीएसवाई के अभियंताओं को सभी भू-स्खलन संभावित सड़कों पर मय आपरेटर के जेसीबी की तैनाती करने और सड़क पर मलबा/बोल्डर आने पर तत्काल सड़क खुलवाने की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।