ऋतिक के नाना और मशहूर फिल्मकार जे. ओम प्रकाश का निधन

0
462

ओम प्रकाश का 92 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। निर्माता-निर्देशक जे. ओम प्रकाश का जन्म 24 जनवरी 1927 को सियालकोट, पंजाब में हुआ था। उन्होंने आप की कसम, आखिर क्यूं, अपना बना लो, अपनापन, आशा, अर्पण और आदमी खिलौना है जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था।

ओम प्रकाश ने बतौर निर्माता आस का पंछी, आई मिलन की बेला, आए दिन बहार के, आया सावन झूम के और आंखों-आंखों में जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपने नाना के बेहद करीबी थे। हाल ही में फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज के प्रमोशन के दौरान  ऋतिक ने ट्वीट किया था कि उनके नाना उनके सुपर शिक्षक हैं। मैं अपने नाना को प्यार से डेडा कहा हूं। उन्होंने मेरी लाइफ के हर स्टेज पर मुझे एक पाठ पढ़ाया, जिसे में अपने बच्चों से अब शेयर करता हूं।

एक्टर दीपक पराशर ने ट्वीट पर जे ओमप्रकाश के साथ अपनी तस्वीर  शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे अंकल जे. ओम प्रकाश का एक घंटे पहले निधन हो गया। मैं बेहद दुखी हूं। वो भी स्वर्ग में अपने दोस्त और मेरे मामा जी मोहन कुमार के पास चले गए। ये तस्वीर मैंने कुछ महीनों पहले ली थी जब मैं उनसे मैं उनसे मिलने गया था। ओम शांति !

अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया कि ‘डायरेक्टर और प्रोडयूसर जे ओमप्रकाश का सुबह निधन हो गया। एक दयालु मिलनसार मेरे पड़ोसी, ऋतिक के नाना, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।‘ वहीं फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी ने ट्वीट कर लिखा- ‘दिग्गज फिल्म मेकर जे ओम प्रकाश का आज सुबह निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार को ये सहन करने की शक्ति दे। राकेश रोशन और ऋतिक रोशन को मेरी सांत्वना।’ बीते दिनों ऋतिक रोशन ने अपने नाना के जन्मदिन की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टग्राम पर तस्वीरें साझा की थी।