देश में सबसे ज्यादा जीएसटी और इनकम टैक्स देती है आरआईएल : मुकेश अंबानी

0
499
नई दिल्ली/मुंबई,  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(आरआईएल) का देश की अर्थव्यवस्था में पिछले लंबे समय से अहम योगदान रहा है। वित्त वर्ष 2019-20 में आरआईएल सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने सोमवार को यह घोषणा की।
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, “आरआईएल सबसे ज्यादा गु्ड्स एवं सर्विस टैक्स(जीएसटी) और आयकर देने वाली कंपनी भी है। रिलायंस की 42वीं वार्षिक आम बैठक में मुकेश अंबानी ने इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि रिलायंस ने पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 12,191 करोड़ रुपये का टैक्स भरा था।”
वहीं, बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश ने बताया कि गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) देने में भी रिलायंस सबसे आगे है। आरआईएल ने सबसे ज्यादा जीएसटी 67,320 करोड़ रुपये जीएसटी भरा है, जो कि एक रिकॉर्ड है। इस मौके पर अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो के 34 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस साल 2019 में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी रही है।