दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्तों में से एक की मौत 

0
465
File Photo: Crime
ऋषिकेश, दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए तीन दोस्तों में से एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।  डी 47बी प्रवेश नगर दिल्ली निवासी सुमित कुमार (25) पुत्र नरेश एक मोटरसाइकिल पर रविवार की रात को दिल्ली से ऋषिकेश कुलदीप व सौरभ के साथ आए थे। यहां खुर्जा वाली धर्मशाला में ठहरे थे। सोमवार को लक्ष्मण झूला आदि क्षेत्र में घूम कर आए और रात्रि विश्राम के लिए चले गए।
मृतक के दोस्त सौरभ का कहना है कि रात को जब पेशाब करने के लिए उठा तो देखा कि सुमित अपने पलंग पर उल्टा लेटा हुआ था। आवाज देने के बाद वह जब नहीं उठा तो सौरभ ने देखा कि उसका पूरा शरीर ठंडा हो गया था, जिसने अपने साथी को उठाकर आपातकालीन सेवा द्वारा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की बहन प्रीति का कहना है कि उनका भाई सुमित कुमार व सौरभ के साथ आया था और दोनों दोस्त दिल्ली की एक कंपनी में काम करते हैं। वह अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम जाने के लिए घर से निकला था लेकिन उसके दोस्त कुलदीप व सौरभ ऋषिकेश से मंगलवार की सुबह तीन बजे उनके भाई की तबीयत खराब होने की सूचना देकर उन्हें ऋषिकेश बुलाया। इसके बाद जब वह सुबह लगभग आठ बजे मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे तो अस्पताल में उसकी डेड बॉडी मिली। पुलिस ने सुमित के दोनों दोस्तों को अपनी हिरासत में ले लिया है।