आश्वासन के बाद छात्रों की भूख हड़ताल खत्म

0
434
हरिद्वार। नगर के राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर भूख पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर हड़ताल कर रहे कार्यकर्ताओं की सभी मांगें मान ली गई हैं। लक्सर तहसीदार सुनैना राणा ने सभी कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर गुरुवार को भूख हड़ताल को खत्म कराया।

राणा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय लक्सर में छात्रों से जुड़ी मांगों में से चार मांगे मान ली गई। दो मांगें शासन स्तर की होने के चलते उन्हें शासन को भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया था। अपनी मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों से लेकर विद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 19 अगस्त तक कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।

एबीवीपी के नगर मंत्री सचिन दाबकी और छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अगुवाई में छात्रों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही विद्यालय प्रशासन पर मनमानी एवं छात्रों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। छात्रों की मांगे थी कि कॉलेज में पीजी कक्षाओं का संचालन किया जाए, शिक्षकों की तैनाती की जाए, बीए में संस्कृत गृह विज्ञान कक्षाओं के संचालन के लिए शिक्षकों की तैनाती की जाए और बीए में संस्कृत गृह विज्ञान और शिक्षा शास्त्र विषय शुरू किया जाए। सभी मांगें मान ली गई हैं।