उत्तराखंड: आने वाले कुछ दिनों में मौसम रहेगा साफ

0
769
Weather, Uttarakhand
Weather

देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले दिनों हुई बारिश की तबाही के बाद अब प्रदेशवासियों को भारी बारिश से थोड़ा सुकून मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना बनी रहेगी और अधिकतर क्षेत्रों में चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं लेकिन भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री तक अधिक बने रहने की संभावना है। राज्य में 21 अगस्त को बाढ़ प्रभावित मोल्डी में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे के बाद हेली रेस्क्यू बंद कर दिया गया था और आज से हेली सेवा बहाल हो गयी है।
शुक्रवार को राजधानी देहरादून सहित आसपास के कई इलाकों में आसमान में बादल बने हुए हैं।  केदारनाथ धाम पर धूप खिली हुई है। चारधाम यात्रा मार्ग भी फिलहाल सुचारू है। कैलाश मानसरोवर यात्रा में आए 14वें दल के 58 यात्रियों को सकुशल धारचूला पहुंचा दिया गया है। ये यात्री रास्ता खराब होने के कारण गुंजी में रुके थे।
शुक्रवार को मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर चमक और गरज के साथ बारिश और कहीं-कहीं तीव्र बौछारें भी पड़ सकती हैं, जबकि आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए रहेंगे। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री तक अधिक बने रहने के आसार हैं। इसी तरह का मौसम 27 अगस्त तक बना रहेगा। इस दौरान मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।