4.6 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
481
हल्द्वानी,  पुलिस ने चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास 4.6 ग्रम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा थाने में तैनात एसआई संजीत कुमार राठौड़ बीती रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। जब उसे पास आने को कहा तो वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 4.6 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने अपना नाम नारायण सिंह निवासी चौधरी कॉलोनी शनिबाजार रोड बताया। उसने बताया कि वह स्मैक बहेड़ी व किच्छा से खरीद कर लाता है और यहां उसे महंगे दामों में बेचने का काम करता है। वह खुद भी स्मैक का आदी है। पुलिस ने उससे पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।