अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी 16 नवंबर को मुंबई में करेंगी परफॉर्म 

0
485
अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी दूसरी बार अपनी प्रस्तुति देने के लिए भारत लौटने को तैयार है। 16 नवंबर को होने वाले एक कॉन्सर्ट के लिए कैटी पेरी मुंबई आएंगी। कैटी पेरी ने ट्वीट किया -‘मैं दोबारा भारत आने को लेकर बहुत खुश हूं और मुंबई में अपने पहले परफॉर्मेंस के लिए बेहद उत्साहित भी हूं। मैं वनप्लस म्यूजिक फेस्टिवल में अपने सभी भारतीय कैटीकैट्स के साथ देखने और गाने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें कि अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पैरी ने चेन्नई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-5 के उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति थी। अमेरिकी पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर कैटी पेरी और एक्टर-कॉमेडियन रसेल ब्रांड से 23 अक्टूबर 2010 को परंपरागत हिंदू रीति-रिवाज से राजस्थान में शादी रचाई थी। हालांकि शादी के 14 महीने बाद ही 30 दिसंबर 2011 को रसेल ने कैटी से तलाक की घोषणा कर दी थी। न्यूयॉर्क में हुए दुनिया के मशहूर फैशन इवेंट मेट गाला में कैटी ने अपने ड्रेस से लोगों का ध्यान खींचा था। कैटी पेरी का असली नाम  कैथरीन एलिजाबेथ हडसन है और उसका पहला एल्बम कैटी हडसन के रूप में रिलीज हुआ था। एल्बम असफल रहा तो उसने अपना नाम कैटी पेरी रख लिया।