देहरादून के प्रेमनगर में केरल निवासी युवक की हत्या 

0
537
देहरादून,  देहरादून में केरल निवासी एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना थाना प्रेमनगर क्षेत्र की है। एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने मौके पर जाकर तथ्यों की जानकारी ली।
मृतक की पहचान अब्दुल्ल शकूर पुत्र मोहम्मद निवासी मेलेपीडिएटल हाउस, नार्थ पुलकित, दुलमंथोल, मल्लापुरम थ्री, केरला के रूप में हुई है। दून पुलिस ने मल्लापुरम पुलिस से संपर्क  कर मृतक की फ़ोटो उसके परिजनों को भेज दी  । जिस पर उनके द्वारा युवक की पहचान अब्दुल शकूर के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात्रि करीब 11.20 बजे मैक्स हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में कुछ लोग एक गाड़ी से हॉस्पिटल में लेकर आये थे। जिसका चेक अप करते समय लड़के हॉस्पिटल से भाग गए। मामले की जांच में पुलिस लड़को के आने की सीसीटीवी चेक की। जिसमें चार युवक को एक गाड़ी क्रेटा से लेकर आना और मृतक को इमरजेंसी वार्ड में तथा गाड़ी को वहीं छोड़कर निकलना पाया गया है। मृतक के शरीर पर चोट के घाव बने हैं। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि युवक को किसी के द्वारा प्रताड़ित किया गया हो।
एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के लिए दिशा निर्देश दिए है, थानाध्यक्ष प्रेमनगर को मृतक के वर्तमान पते की तलाश में लगाया गया है। सर्वीलेन्स कि भी सहायता भी ली जा रही है। जांच से घटना थाना प्रेमनगर छेत्र अंतर्गत होना प्रकाश में आया है। थाना प्रेमनगर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस शीघ्र ही घटना का अनावरण करने का दवा कर रही हैै।