शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने ”एसएसपी” खुद निकलीं

0
740

देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने हेतु तथा विभिन्न स्थानों पर लगे जाम को खुलवाने के लिये खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल ने ट्रैफिक कंट्रोल रुम में जाकर यातायात व्यवस्था का सुचारू रुप से संचालन सुनिश्चत कराया। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न चौकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जाम वाले स्थानों पर अधिकारियों को यातायात के सुचारू संचालन के दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके  अच्छे परिणाम भी मिले।

इस को देखते हुए स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में पीक आवर्स के दौरान यातायात के सम्बन्ध में ट्रैफिक कंट्रोल रुम द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों को प्राथमिकता दी जायेगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राजधानी देहरादून ट्रैफिक की समस्या से जूझ रही है। इसके पीछे सड़कों की कमी और वाहनों की लगातार बढ़ती संखेया मुख्य कारण हैं।