फिर शर्मसार हुई देवभूमि, 10 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपित फरार

0
544
हरिद्वार, देवभूमि उत्तराखंड में महिलाओं और बच्चियों के साथ आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है, जहां 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि वह और उसकी पत्नी मजदूरी करने घर से बाहर गए हुए थे और उनका बेटा स्कूल गया हुआ था। इस दौरान उनकी 10 साल की बेटी घर पर अकेली थी। इसी बीच पड़ोस का ही एक युवक उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां उसने कमरे में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची ने शोर मचाया तो पड़ोस के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों को आता देख आरोपित मौके से फरार हो गया। इस वारदात के बाद परिजनों ने आरोपित के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी। इस मामले में लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।