बदरीनाथ हाईवे लामबागड़ के पास अवरुद्ध

0
415
देहरादून। राजधानी देहरादून के कुछ हिस्सों में शनिवार को 11:00 बजे के बाद बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की ​राज्य में विशेषकर नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा टिहरी जिले में भारी बारिश के आसार हैं। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे लामबागड़ के पास अवरुद्ध है। जिसे खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि हाईवे खोले जाने के लिए लगातार कार्य जारी है। लेकिन बार-बार मलवा आने से कार्य में बाधा हो रही है। जेसीबी मशीने हाईवे खोलने में लगी हैं।