453.5 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
489
हल्द्वानी, नशे के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 453.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने आज गोलापुल चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया था कि तभी उसे एक युवक आता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली। उसमें काली पन्नी में रखी 453.5 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन और 340 रुपये की नकदी बरामद कर ली।
बरामद स्मैक की कीमत कम से कम पचास लाख रुपये आंकी जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद सोहेल पुत्र स्व. शफीक अहमद निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर वार्ड नंबर 5 खटीमा बताया। उसने बताया कि वह खटीमा में वेल्डिंग का काम करता है। वह अपने पार्टनर फरियाद और राशिद के साथ मिलकर वर्ष 2015 से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में स्मैक की तस्करी का कार्य कर रहा है।
इस कार्य में कमाई अधिक होने के चलते वह विगत दो वर्षों से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में स्कूली बच्चों, ऑटो चालकों और युवाओं को स्मैक बेचने लगे। इसके अलावा खटीमा में भी वह इसी कार्य को अंजाम देते हैं। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह फरियाद और राशिद के कहने पर ही हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में स्मैक की बिक्री करने पहुंचा था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।