लामबगड़ में छह दिनों से बंद है बदरीनाथ हाईवे

0
603
Representational image
गोपेश्वर, बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन प्रशासन के लिए नासूर बन गया है। आए दिन यहां पर पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने से यात्रा अवरुद्ध हो जाती है। पिछले छह दिनों से यहां पर बार-बार मलवा आने से हाईवे बाधित है। यात्री पैदल ही बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
लामबगड़ स्लाइड जोन 2013 की आपदा के बाद से ज्यादा की सक्रिय है। यहां पर पहाड़ी से बार-बार भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से यात्रा पर ब्रेक लग जाता है। इसी को देखते हुए यहां पर सरकार की ओर से मैकाफेरी कंपनी के माध्यम से सौ करोड़ के लगभग की धनराशि से स्लाइड के ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है, लेकिन एक लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है। यहां पर बार-बार पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर आने से हाईवे अवरुद्ध हो जाता है। अब तो यह स्थिति है कि कभी भी यहां पर पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आ जा रहा है। पिछल छह दिनों से इस मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बार-बार मलबा आने मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि, “एनएच मार्ग को खोलने में जुटा है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार मलबा आने से वाहनों की आवाजाही जोखिम भरा है, मंगलवार देर सायं तक मार्ग के खुलने की संभावना है।”