उत्तराखंड के युवक ने बनाया अनोखा ड्रोन

0
510
Drone
उत्तराखंड में एक ऐसा उन्नत ड्रोन बनाया गया है जिसके अभी तक के ड्रोन से सबसे अलग होने का दावा किया जा रहा है। ड्रोन की कीमत करीब 18 लाख बताई जा रही है। यह ड्रोन रुड़की की रोटर कंपनी ने बनाया है जो कि दुनिया में बेहतरीन ड्रोन में से एक है। इस ड्रोन को मात्र 2 मिनट में इंस्टाल किया जा सकता है। इसमें बहुत हाई पिक्सल का कैमरा इंस्टाल किया गया है, जो एक किलोमीटर ऊपर से दो सेंटीमीटर छोटी चीज का भी साफ और बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है।
 यह कारनामा रुड़की के मोहम्मद साद ने कर दिखाया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। माना जा रहा है कि इस स्पेशल ड्रोन का जल्द देश में उपयोग हो सकता है। ये स्पेशल ड्रोन सेना के लिए खास तौर पर काम आ सकता है। क्योंकि अभी तक  ज्यादातर ऐसे ड्रोन को कैमरों को देखा गया है, जिसे पुलिस प्रशासन या फिर शादी समारोह में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान मोहम्मद साद ने बताया कि इस ड्रोन की बैटरी बेहद उम्दा किस्म की है, जो ड्रोन को लगभग एक घंटे तक हवा में रख सकती है। इसे उड़ाने के लिए किसी रिमोट की आवश्यकता नहीं है। इस ड्रोन को एक सॉफ्टवेयर के जरिये उड़ाया जा सकता है। सबसे बड़ी बात है कि इसके सॉफ्टवेयर में जो रूट प्लान सेट कर दिया जाता है ड्रोन उसी प्लान को फॉलो करता है। बैटरी खत्म होने से पहले टारगेट पूरा कर वहीं लैंड करता है। जहां से उसने टेकऑफ किया जाएगा। यह ड्रोन लगभग 500 ग्राम वजन अपने साथ ले जा सकता है। मोहम्मद साद के अनुसार यह ड्रोन पूरे देश में सबसे अव्वल साबित होगा। उनकी इच्छा है कि इस मेहनत को भारत सरकार देश की सेना के लिए इस्तेमाल करें।