कोटद्वार रेंज के अंतर्गत झंडी चौड़ क्षेत्र में हाथी की मौत

0
959
कोटद्वार,  भाबर क्षेत्र के झण्डी चौड़ पूर्वी में मंगलवार को एक हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कम्प मच गया। वन विभाग की टीम मौके पर घटना स्थल पर पहुंची। हाथी का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी एकत्र हो गये। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पंहुचकर हाथी के शव को कब्‍जे में ले लिया। हाथी की मौत संदिग्ध लग रही है।
सुबह स्थानीय लोगों ने लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत झंडी चौड़ क्षेत्र में हाथी का शव पड़ा देखा। उन्‍होंने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इन दिनों काश्तकारों ने अपने खेतों में धान की फसल उगाई हुई है और फसल को खाने के चक्कर में हाथी व अन्य जंगली जानवर आये दिन खेतों की ओर रुख कर रहे हैं।
रेंजर बीपी शर्मा ने आशंका जताई कि जंगली जानवरों को खेतों की तरफ आने से रोकने के लिए तारों में करंट छोड़ा गया हो जिससे हाथी की मौत हुई हो। डीएफओ अवनीश तिवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी के मौत का कारण पता चल सकेगा तभी जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।