फिर साथ काम करेंगे अजय और जूनियर बच्चन, ‘द बिग बुल’ की शूटिंग शुरू

0
593
Courtesy: DNA India

‘मनमर्जियां’ के बाद अभिषेक बच्चन जल्द ही बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं। अभिषेक बच्चन ने अपनी अगली फिल्म ‘द बिग बुल’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन द्वारा किया जाएगा। दोनों ने इससे पहले 2012 में फिल्म ‘बोल बच्चन’ में साथ में काम किया था। फिल्म में अभिषेक स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की भूमिका निभा रहे हैं। अभिषेक ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी अगली फिल्म ‘द बिग बुल’ की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी। जूनियर बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा-‘शुरू हो गया ! एक नई यात्रा, एक नई शुरुआत। आपकी शुभकामनाएं चाहिए।’ साथ ही अभिषेक ने अजय देवगन, कुकी गुलाटी और आनंद पंडित को टैग भी किया।

अजय देवगन ने ट्विटर पर फिल्म ‘द बिग बुल’ के मुहूर्त फोटो शेयर करते ट्वीट किया-‘आपका फिर से स्वागत है जूनियर बच्चन’।

‘द बिग बुल’ का निर्देशन कूकी गुलाटी करने वाले हैं। फिल्म की कहानी स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की लाइफ पर आधारित होगी। अजय देवगन निर्देशक इंद्र कुमार और फिल्ममेकर अशोक ठकेरिया के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘मैदान’ की शूटिंग में बिजी है।