ई-सिगरेट पर रोक

0
593

नई दिल्‍ली, केंद्रीय कैबिनेट ने रेल कर्मचारियों को 78 दिन के सैलरी के बराबर बोनस देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसकी जानकारी मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।

जावड़ेकर ने बताया कि, “रेल कर्मचारियों का ये बोनस इस साल के लिए होगा, जिसका फायदा 11 लाख से ज्यादा रेल कर्मचारियों को मिलेगा। इससे सरकारी खजाने पर 2024 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा सरकार ने ई-सिगरेट पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।”

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी। उन्होंने कहा कि, “ई-सिगरेट का लोगों पर बहुत खराब असर पड़ रहा था। सीतारमण ने इसके लिए अमेरिका का हवाला दिया, जहां स्कूली बच्चों तक में ई-सिगरेट की लत बढ़ रही है,”