गरज और जमक के साथ उत्तराखण्ड में बना रहेगा बारिश का प्रभाव 

0
561
देहरादून, उत्तराखण्ड में अभी बारिश से राहत नही मिलने वाली है। राज्य में अगले पांच दिनों तक राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के पवर्तीय इलाकों में गरज और जमक के बारिश की तेज बौछारें पड़ने की संभवना बनी हुई है। वहीं बारिश से राज्य के लगभग ढाई दर्जन ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हुए है, जिन्हें खोलने  का कार्य तेजी से जारी है। मौसम विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश भी हो सकती है।
राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। वहीं, पौड़ी, नैनीताल, चमोली व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। जबकि  इन दिनों में गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक रूप से आसमान में बादल छाए बने रहेंगे। वहीं दून के अधिकांश इलाकों में रोज कभी ना कभी बारिश हो रही है जिससे रात में हल्की ठंडक का असर देखा जा रहा है। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में दोपहर तक आसमान में बादल और धूप का आना जाना जारी रहा, हालां​कि दिन में उमस भी देखने को मिला।
ढ़ाई दर्जन ग्रामीण मोटर मार्ग बंद 
प्रदेश के दोनों मंडलों में पिछले कई दिनों से हो बारिश के चलते जिलों में लगभग 30 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिसे विभाग की ओर से खोलने का कार्य गतिमान है। वहीं केदारनाथ सहित चारधाम के यात्रा के लिए छोटे बड़े वाहनों के साथ पैदल यात्रा चालू है।