उत्तराखंड : जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार 

0
834
देहरादून, जहरीली शराब के सेवन से हुई छह लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी गौरव को पुलिस ने खुड़बुड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि, “आरोपित गौरव राजू उर्फ राजा नेगी नाम के व्यक्ति से 85 रुपये में शराब खरीदकर 100 रुपये में बेचता था। यही नहीं पूर्व में अजय सोनकर उर्फ घोंचू से भी शराब खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने की बात स्वीकार किया है। राजू उर्फ राजा नेगी वर्ष 2012 तथा वर्ष 2015 में शराब तश्करी में जेल जा चुका है। पुलिस आरोपित के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। “
अभी छह लोगों की तबियत खराब है। इनमें से चार लोगों को एम्स ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। एम्स ऋषिकेश में अविनाश उर्फ लक्की पुत्र स्व. अजय निवासी न्यू वस्ती पथरियापीर नैशविला रोड देहरादून, करन पुत्र राजेन्द्र निवासी न्यू वस्ती 11 पथरियापीर देहरादून, प्रवीण पुत्र जगदीश निवासी 162 पथरियापीर देहरादून, राजू पुत्र झगड़ू निवासी 156 नस्विला रोड देहरादून को भर्ती कराया गया है। मैक्स में किशोरी लाल पुत्र विपिन राम निवासी 162 पथरियापीर, मुकेश कुमार पुत्र सोमपाल निवासी नई बस्ती पथरियापीर का इलाज चल रहा है।
एसपसपी ने बताया कि, “पूरे शहर को छह जोन में बांटकर अलग-अलग टीमों ने व्यापक स्तर पर दबिश देकर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। थाना कोतवाली नगर पर पीड़ितों व परिजनों से पूछताछ में प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है। इनमें शनिवार को आरोपित गौरव पुत्र जसवन्त सिंह निवासी पथरियापीर 45 नैशविला रोड़ देहरादून को गणेश मन्दिर खुड़बुड़ा से गिरफ्तार किया है जिससे विस्तृत पूछताछ जारी है।”