पंचायत चुनाव के 653 मतदेय स्थलों के लिए 720 पोलिंग पार्टियां

0
453
चमोली
Representational image
गोपेश्वर,  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए 653 मतदेय स्थलों पर तीन हजार छह सौ कार्मिकों को तैनाती की गई है जिसमें 20 फीसदी रिवर्ज के साथ ही 720 पोलिंग पार्टियां बनायी गई हैं। पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत पांच लोगों को तैनात किया गया है जिसमें एक महिला भी शामिल है।
सूचना विज्ञान केंद्र गोपेश्वर में में जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) स्वाति एस भदौरिया एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पीठासीन अधिकारी सहित प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ मतदान अधिकारियों का पहले चरण का रेन्डामाइजेशन किया गया। जिले में 653 मतदेय स्थलों के लिए 20 प्रतिशत रिजर्व सहित 720 पोलिंग पार्टिया बनाई गई हैं। चुनाव में नियुक्त सभी कार्मिकों को 25 व 26 सितम्बर को राजकीय इंटर काॅलेज गोपेश्वर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के सभागार कक्ष में निर्वाचन कार्यो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहली पाली में सुबह 9:30 से 12:15 तथा दूसरी पाली अपराह्न 12:15 से 03:30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
रेन्डामाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, सीटीओ बीरेंद्र कुमार, प्रभारी अधिकारी कार्मिक आशुतोष भंडारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एस मधू, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत आदि मौजूद थे।